[ad_1]
साइंस क्लब व गणित विभाग के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
मधुबन। राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा में साइंस क्लब और गणित विभाग के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं से पांच टीमें बनाई गई। हर टीम में तीन-तीन विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें निलाक्षी, अवनी और नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दो राउंड रखे गए। इस दौरान गणित ,रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन रसायन विज्ञान की सहायक प्रोफेसर रचना और सुखराज, भौतिक विज्ञान के सहायक प्रो़ डॉ़ हितेंद्र और गणित विभाग की सहायक प्रो़ अनुराधा के नेतृत्व में किया गया।
कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह ने छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है। वाणिज्य की वरिष्ठ प्रवक्ता दीपा ढुल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए टीम को बधाई दी। इस अवसर पर सहायक प्रवक्ता पूजा शर्मा, डॉ़ मीनू आनंद और संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। नरेश सिंह ने छात्राओं को बताया कि सभी छात्राएं नशा मुक्त भारत का निर्माण करने में अपना योगदान दें। इसी के साथ उन्होंने छात्राओं को मादक पदार्थों के सेवन न करने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। उन्होंने छात्राओं को कानूनी साक्षरता के प्रति सचेत किया।
[ad_2]
Karnal News: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निलाक्षी, अवनी और नेहा प्रथम

