[ad_1]
{“_id”:”67a3d20daa397ad84c0c18f6″,”slug”:”exalted-the-glory-of-guru-by-taking-out-prabhat-pheri-karnal-news-c-246-1-sknl1019-132666-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: प्रभातफेरी निकालकर गुरु की महिमा का किया बखान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
प्रतापनगर। गांव चुहड़पुरकलां में संत गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें गांव के कई लोग शामिल हुए। गुरु रविदास मंदिर कमेटी के प्रधान बालक राम ने बताया कि गुरु रविदास संगत के सहयोग से सेवा और प्रचार लगातार जारी है। इस दौरान भजन-कीर्तन के साथ गुरुवाणी का गुणगान किया। प्रभातफेरी का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाज में भाईचारे और गुरु की शिक्षाओं का प्रचार किया।
पूर्व सरपंच केहर सिंह ने कहा कि संत रविदास जी की बाणी हमें समाज में समानता, प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी देती है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज को हर वर्ग, जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकता और प्यार में विश्वास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को गुरु रविदास मंदिर में भंडारा और नगर कीर्तन होगा। नगर कीर्तन चुहड़पुर कलां के गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर क्षेत्र के गांव गुलाबगढ़ की मुख्य गलियों में से होता हुआ वापस गुरु रविदास मंदिर में पहुंचकर समाप्त होगा।
[ad_2]
Karnal News: प्रभातफेरी निकालकर गुरु की महिमा का किया बखान