[ad_1]
– तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में एक अगस्त से धरने पर हैं कर्मचारी
– हड़ताल के कारण जिलेभर के आईसीटीसी, एसटीआई, ओएसटी, एआरटी सेंटर ठप
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला (एचएसएसीएस) के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल के 10वें दिन एड्स कंट्रोल कर्मचारी जिला स्तर पर तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन कार्यालय पर डटे हुए हैं। अब 12 अगस्त को कर्मचारी करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेंगे।
राज्य प्रधान राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रदर्शन से पहले सोसाइटी ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, श्रम आयुक्त, जिला उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन सहित गुप्तचर विभाग को पत्र सौंप दिया है।
सोसाइटी की महासचिव मीनाक्षी यादव ने कहा कि सरकार के सौतेले व्यवहार की वजह से वे हड़ताल करने को मजबूर हुए क्योंकि एड्स विभाग सबसे पहले शुरू हुआ था। टीबी, आरसीएच, आरबीएसके बाद में शुरू हुई और एनएचएम विभाग बनाकर उनको उनके सर्विस बायलॉज के माध्यम से सब बेनीफिट दे दिए गए सिर्फ एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों को छोड़ दिया गया।
एड्स कंट्रोल कर्मचारी मरीज के इलाज में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि यह गंभीर बीमारी के मरीजों को देखते हैं और किसी भी इलाज के शुरू होने से पहले एचआईवी टेस्ट के बिना डॉक्टर भी मरीज को हाथ नहीं लगाते हैं। इसलिए कर्मचारी हमेशा गंभीर बीमारियों के रिस्क में रहते हैं इसके बावजूद एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों के साथ बहुत ही सौतेला व्यवहार सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर आईसीटीसी काउंसलर कांता, रंगी राम वर्मा, अजय, रचित, पूनम, प्रदीप, आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन प्रीति शर्मा, मीत सिंह, विजय, राजेंद्र व रजत मौजूद रहे। संवाद
सोसाइटी की मुख्य मांगें-
– हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सभी कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलाॅज मिले।
– सभी एड्स कंट्रोल कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तर्ज पर स्टेट शेयर दिए जाए।
– कर्मचारियों की लंबित फाइल की शर्तों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।
[ad_2]
Karnal News: प्रदेशभर के एड्स कंट्रोल कर्मी कल घेरेंगे सीएम आवास