in

Karnal News: प्रजापति समाज ने मांगा जमीन का मालिकाना हक Latest Haryana News

Karnal News: प्रजापति समाज ने मांगा जमीन का मालिकाना हक Latest Haryana News

[ad_1]

– राज्य स्तरीय रोष मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। प्रदेश का प्रजापति (कुम्हार) समाज रविवार को अपने मालिकाना हक के लिए सड़कों पर उतरा। समाज के लोगों ने कहा कि प्रजापति समाज वर्षों से बर्तन बनाने व ईंट-भट्ठे का काम करता आ रहा है जिसके लिए हर गांव व शहरों में उनको आवे एवं पजावे की जमीन दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बंदोबस्त के समय किसानों को तो उनकी जमीन का मालिकाना हक दे दिया गया है परंतु प्रजापति समाज को आज तक मालिकाना हक नही दिया गया है जिसकी वजह से आवे पजावे की जगहों पर गांव-गांव में दबंग लोगों द्वारा कब्जे कर लिए गए हैं और प्रजापति समाज हर गांव में कोर्ट-कचहरी में धक्के खाने को मजबूर हैं। रविवार को प्रजापति समाज के लोग सेवानिवृत्त बीडीपीओ बलबीर सिंह एवं शिव कुमार रंगीला के नेतृत्व में कर्ण पार्क में एकत्रित हुए। समाज के लोगों ने यहां बैठक कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

प्रजापति समाज ने अपनी इस मांग को अब तक की सभी सरकारों के सामने उठाया है और वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले अपने 2014 के घोषणा पत्र में भी प्रजापति समाज की जायज मांग को उठाया था। लेकिन लगभग 10 वर्ष और दो कार्यकाल पूर्ण होने को हैं लेकिन सरकार ने प्रजापति समाज की इस मांग को आज तक पूरा नही किया है। मौके पर जय भगवान, बलविंदर सिंह, मनोज किठाना, जगदीश ककराली, रविंद्र सोनीपत, रमेश उपलाना, महेंद्र पिलुखेडा, वेद प्रकाश व कृष्ण लाल मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: प्रजापति समाज ने मांगा जमीन का मालिकाना हक

Ambala News: भजन संध्या आराधना 17 को Latest Haryana News

Ambala News: भजन संध्या आराधना 17 को Latest Haryana News

Karnal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले डाकघर में मिलेंगे तिरंगे झंडे Latest Haryana News

Karnal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले डाकघर में मिलेंगे तिरंगे झंडे Latest Haryana News