[ad_1]
– बलराज बोले, पदक न जीतने का मलाल, अगले ओलंपिक के लिए करूंगा तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
घरौंडा (करनाल)। पेरिस ओलंपिक से लौटे नौकायन खिलाड़ी बलराज पंवार का शहर के रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीण ढोल व बैंड के साथ उन्हें उनके पैतृक गांव कैमला तक लेकर गए। बलराज ने कहा कि ओलंपिक में पदक न जीतने का उसे मलाल है, लेकिन अगली बार ओलंपिक के लिए अभी से मेहनत शुरू करूंगा।
बुधवार से ही बलराज के आने की खुशी में गांव में स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। वीरवार सुबह 10 बजे जैसे ही वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा ग्रामीण बाइकों के काफिले के साथ बलराज को गांव तक लेकर आए। बलराज पवार ने बताया कि पेरिस ओलंपिक की रोइंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले वे केवल एक भारतीय खिलाड़ी थे।
पुरुषों की सिंगल स्पर्धा रोइंग खेल में बलराज फाइनल तक पहुंचे और पांचवें स्थान पर रहे। बलराज ने कहा कि पिछले चार साल की तैयारी को देखते हुए उसने बेहतर करने का प्रयास किया लेकिन वे देश के लिए पदक नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट का फाइनल मैच से बाहर होना देश के लिए बुरी खबर है लेकिन खिलाड़ी को हौसला नहीं तोड़ना चाहिए। अब वह एशियाई खेलों में भाग लेने की तैयारी शुरू करेंगे।
[ad_2]
Karnal News: पेरिस ओलंपिक से लौटे बलराज का स्वागत