in

Karnal News: पिस्तौल लेकर घर में घुसे, लाखों के गहने, नकदी ले गए चोर Latest Haryana News

Karnal News: पिस्तौल लेकर घर में घुसे, लाखों के गहने, नकदी ले गए चोर Latest Haryana News

[ad_1]


पिस्तौल लेकर घर में घुसे, लाखों के गहने, नकदी ले गए चोर

– घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। शहर के सेक्टर-चार स्थित घर में पिस्तौल लेकर दो युवक घुस गए और लाखों के गहने व 80 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए। दोनों आरोपी घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। उनके हाथों में पिस्तौल भी नजर आ रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता सेक्टर-चार निवासी दीपक जैन ने बताया कि दिल्ली में उनके एक रिश्तेदार को दिल का दौरा पड़ गया था तो वह दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे घर से दिल्ली चला गया था। उनका बेटा रात को करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंचा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी, गुल्लक टूटे थे। इसके बाद उसके बेटे ने उसे फोन कर सूचना दी। इसके बाद वह घर पहुंचा और सामान चेक किया तो अलमारी से पांच लाख रुपये के गहने व 80 हजार रुपये की नकदी गायब थी। वहीं चोरी की वारदात के बाद परिवार के सभी सदस्य डरे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी को चेक किया। जिसमें दो युवक काले रंग के बैग व पिस्तौल के साथ दीवार फांदकर घर के अंदर घुसते हुए नजर आ रहे हैं।

चोरी की वारदात की सूचना पर वे टीम सहित मौके पर पहुंचे थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घर पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

– सुल्तान सिंह, थाना प्रभारी, शहर करनाल

[ad_2]
Karnal News: पिस्तौल लेकर घर में घुसे, लाखों के गहने, नकदी ले गए चोर

Kurukshetra News: दो ट्रेनें रद्द तो चार देरी से चलीं, यात्रियों ने झेली परेशानी Latest Haryana News

Kurukshetra News: दो ट्रेनें रद्द तो चार देरी से चलीं, यात्रियों ने झेली परेशानी Latest Haryana News

Karnal News: एईओ ने फर्जी तरीके से बिल नंबर से उपभोक्ता का नाम बदला, केस Latest Haryana News

Karnal News: एईओ ने फर्जी तरीके से बिल नंबर से उपभोक्ता का नाम बदला, केस Latest Haryana News