Karnal News: पिता का दोस्त बनकर युवती से ठगे 18 हजार रुपये, केस


संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। एक साइबर ठग ने सदर बाजार क्षेत्र की एक युवती के पिता का दोस्त बनकर उसके खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर बाजार निवासी रीमा ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 मार्च की सुबह करीब 10 बजे उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। काॅल करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि वह उसके पिता का दोस्त बोल रहा है। उसके पिता ने उसे आपके खाते में 12 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा है। इसके बाद आरोपी ने खाते को क्रेडिट करने का एसएमएस बनाकर उसे भेज दिया। इसके बाद उसने कहा कि वह दो हजार और ट्रांसफर कर रहा है। इसके बाद उसने 20 हजार रुपये क्रेडिट करने का एसएमएस बनाकर उसे भेज दिया। थोड़ी देर बाद उसके पास ठग का फोन आया कि उसने गलती से 18 हजार रुपये ज्यादा भेज दिए है उसे 18 हजार रुपये वापस कर दो। इसके बाद उसने बिना बैलेस चेक किए अपने खाते से 18 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद उसके खाते में मात्र 400 रुपये बैलेंस रहने का मैसेज आया तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

Yamuna Nagar News: मांग से आधे ‘सिपाही’, कैसे जीतेंगे स्वच्छता की जंग

Ambala News: बैंक स्क्वेयर की अधूरी इमारत का 112 करोड़ से बदलेगा स्वरूप