[ad_1]
इंद्री। पिकाडली शुगर मिल प्रशासन के साथ गन्ना संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामपाल चहल की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें मिल के यूनिट हेड संतोख सिंह व गन्ना महाप्रबंधक कर्म सिंह की मौजूदगी में मिल यार्ड को देखा गया। निर्णय लिया गया कि मिल का नया सत्र 23 नवंबर को शुरू होगा व गन्ने की पर्ची 18 नवंबर को दे दी जाएगी। मिल प्रशासन ने बताया कि इस बार गन्ना पर्ची व ट्राॅली टोकन के लिए एक ऐप शुरू की जाएगी, जिससे किसान घर बैठे ही अपनी ट्राॅली का टोकन लगा सकेगा व ऐप के जरिये यार्ड की स्थिति का पता लग सकेगा। किसानों के लिए दो जगहों पर कैंटीन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। गन्ना उत्पादक किसान रोहताश, तेजपाल बडसालू, रिषीपाल बडसालू, जयगोपाल, महिन्द्र सिंह, गुरनाम मलिक आदि मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Karnal News: पिकाडली शुगर मिल का पेराई सत्र 23 से शुरू होगा

