in

Karnal News: परिवार ने छोड़ा साथ तो डॉक्टर बने सहारा Latest Haryana News

[ad_1]

– हादसे में गंभीर रूप से घायल टिल्लू का ऑपरेशन कर पैरों पर किया खड़ा

Trending Videos

अनुज शर्मा

करनाल। डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इसे सार्थक करते हुए जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने मिलकर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बेसहारा व्यक्ति का सफल ऑपरेशन कर उसे अपने पैरों पर खड़ा किया। हादसे के बाद जब घायल के परिवार ने ही उसका साथ छोड़ा तो करीब 25 दिनों की डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों सहित जन सेवा दल की कड़ी मेहनत के बाद घायल टिल्लू का इलाज किया।

जिला नागरिक अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिक दुआ ने बताया कि 18 सितंबर को अस्पताल चौक के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी टिल्लू को टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी कुल्हे की हड्डी टूट गई थी। इस वजह से वह खड़ा नहीं हो पा रहा था। किसी ने देर शाम उसे सड़क से उठाकर ट्रामा सेंटर के बाहर छोड़ गया। 19 सितंबर को मरीज से फोन नंबर लेकर उसके परिवार के सदस्यों को फोन किया गया। जहां से जवाब मिला कि टिल्लू से अब उनका कुछ लेना देना नहीं है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ. बलवान सिंह को अवगत कराया। संवाद

पीएमओ के आदेश के बाद किया सफल ऑपरेशन

डॉ. कार्तिक दुआ ने बताया कि पीएमओ सहित स्टाफ ने ऑपरेशन से पूर्व दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर स्वयं जिम्मेदारी ली। इसके बाद मरीज के सभी जरूरी टेस्ट करवाए गए। वहीं ऑपरेशन के लगने वाले सामान को डॉक्टरों ने अपने स्टाफ के सहयोग मंगवाया। इसके बाद 24 अक्तूबर की सुबह मरीज टिल्लू का सफल ऑपरेशन किया गया। वहीं खान-पान सहित कपड़े व अन्य सामान की जिम्मेदारी जन सेवा दल ने ली। करीब 25 दिन की कड़ी मेहनत के बाद रविवार को टिल्लू अपने पैरों पर खड़ा हो गया। इसके बाद टिल्लू ने पीएमओ सहित डॉक्टरों का धन्यवाद किया।

[ad_2]
Karnal News: परिवार ने छोड़ा साथ तो डॉक्टर बने सहारा

Karnal News: आरएसएस ने किया शस्त्र पूजन और पथ संचलन Latest Haryana News

Kurukshetra : चढ़ूनी ने कहा- किसानों ने माहौल बनाया, हुड्डा ने नहीं किया किसी से समझौता…इसलिए हारी कांग्रेस Latest Haryana News