[ad_1]
{“_id”:”68e81437476ac81a9108ec9b”,”slug”:”patwaris-and-law-keepers-staged-a-sit-in-protest-affecting-work-karnal-news-c-18-knl1008-755898-2025-10-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: पटवारियों, कानून-गो ने दिया धरना, कामकाज प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Fri, 10 Oct 2025 01:29 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने वीरवार को अपनी मांगों के समर्थन में लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया जिससे विभागीय कार्य प्रभावित रहा। धरने पर पहुंचे सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील ने कहा कि जनवरी माह में सरकार की ओर से नवनियुक्त पटवारियों के लिए घोषणा की गई थी कि उनके प्रशिक्षण अवधि को डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष किया जाएगा और प्रशिक्षण अवधि को सर्विस पीरियड में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह भी घोषणा की गई थी प्रशिक्षण के दौरान सभी को पूरा वेतनमान दिया जाएगा, लेकिन करीब 10 महीने गुजर जाने के बाद आज तक उस घोषणा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन जारी न होने की वजह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पटवारियों को ना तो पूरा वेतनमान दिया जा रहा है और ना ही पेपर लिये जा रहे हैं।
उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार की ओर से की गई घोषणा का जल्द नोटिफिकेशन जारी करे। ताकि राज्यभर के पटवारी-कानूनगो व नवनियुक्त पटवारियों को विरोध स्वरूप काली दिवाली न मनानी पड़े और एसोसिएशन को दिवाली के बाद हड़ताल जैसा कठोर कदम न उठाना पड़े।
[ad_2]
Karnal News: पटवारियों, कानून-गो ने दिया धरना, कामकाज प्रभावित