[ad_1]
करनाल। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत वीरवार को नगर निगम की स्वच्छता टीमों ने पार्कों व धार्मिक संस्थानों में सफाई अभियान चलाकर वहां से कचरा की हटाया। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि वीरवार को अभियान के तहत वेस्टर्न जमुना कैनाल पर मौजूद पार्कों तथा सराफा बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर, मंजी साहब गुरुद्वारा तथा प्रेम नगर स्तिथ शिव मंदिर में साफ-सफाई की गई।
इसके अतिरिक्त राम नगर, शिव कॉलोनी, विभिन्न सेक्टर के डिवाइडिंग रोड व उनके फुटपाथ, फूसगढ़ रोड स्तिथ बरसाती नाला, खाली प्लॉट्स तथा राष्ट्रीय राजमार्ग इत्यादि क्षेत्रों में साफ- सफाई करवाई गई है। अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा सफाई कार्यों पर निरंतर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं। इसके साथ ही स्वच्छता संकल्प गतिविधि के तहत निगम कार्यालय का भी सुंदरीकरण करवाया जा रहा है। इसके तहत कार्यालय में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सभी गमलों पर रंग-रोगन करवाने के साथ-साथ नए पौधे भी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त पेंट इत्यादि कार्य करवाए जा रहे हैं।
[ad_2]
Karnal News: निगम कर्मियों ने पार्कों, धर्मस्थलों से हटाई गंदगी


