{“_id”:”67be3349ccd32aed3908a9c2″,”slug”:”13420-voters-will-exercise-their-franchise-in-civic-elections-karnal-news-c-18-knl1008-589340-2025-02-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: निकाय चुनाव में 13420 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इंद्री। नपा चुनाव में 13420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर नपा प्रधान और वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे। मतदाताओं में 6840 पुरुष और 6579 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा एक ट्रांसजेंडर मतदाता का नाम सूची में शामिल है। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अशोक मुंजाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिन पर दो मार्च सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन अवश्य करें। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Karnal News: निकाय चुनाव में 13420 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग