[ad_1]
“_id”:”66fc99f6f086a73c3b0acd27″,”slug”:”ability-in-slogan-writing-ruby-first-in-poster-making-karnal-news-c-18-knl1008-489249-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: नारा लेखन में क्षमता, पोस्टर मेकिंग में रूबी प्रथम”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
घरौंडा/करनाल। राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी व रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में रक्तदान विषय पर पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। नारा लेखन में क्षमता और पोस्टर मेकिंग में रूबी प्रथम रही।
कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह ने छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी अपेक्षा के रक्तदान करना महान मानवता है और जीवन बचाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण हिस्सा है। केवल अपने रिश्तेदारों या दोस्तों को ही रक्तदान न करें, किसी भी इंसान के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करना ही असली मानवता है क्योंकि यह कई लोगों की जान बचा सकता है। कार्यक्रम का संयोजन यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी पूजा रानी, अनुराधा और रचना के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर दीपा ढुल, डॉ. मीनू आनंद और डॉ. मीतू चावला मौजूद रहे। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: नारा लेखन में क्षमता, पोस्टर मेकिंग में रूबी प्रथम