{“_id”:”67e85c99f45ea8c29a0e835c”,”slug”:”dead-body-of-a-person-found-in-the-canal-karnal-news-c-18-knl1008-612705-2025-03-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: नहर में मिला एक व्यक्ति का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
मूनक। नहर हेड पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। इसकी सूचना पर इंद्री थाना पुलिस कमालपुर रोडान मामले में मृतक महिंद्र के परिजनों को लेकर मूनक हेड पर पहुंची। वहां परिजनों ने शव को देखा और बताया कि यह शव महिंद्र का नहीं है। महिंद्र के हाथ की उंगली व अंगूठा कटा हुआ है। मृतक के सभी अंग सही है और उसने लाइनदार टीशर्ट पहनी हुई है और उसकी मुछ व दाढ़ी भी है। मूनक थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए शव कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा दिया है।