{“_id”:”678d650d3be92daa0e0a2a76″,”slug”:”eight-vehicles-collided-in-fog-karnal-news-c-18-knl1008-563765-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: धुंध में टकराए आठ वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। जीटी रोड पर तरावड़ी के समीप अल सुबह करीब चार बजे कोहरे के कारण आठ वाहनों की टक्कर हो गई। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया। बताया जा रहा है कि एक कार की पहले आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हुई। इस कारण एक के बाद एक वाहनों की टक्कर होती गई। करीब आठ कारें टकराई। जिनमें तीन कारों को अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संवाद