[ad_1]

– मांगें पूरी न होने पर 25 अगस्त को बनाएंगे आंदोलन की रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिलेभर के डेंटल सर्जन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे। ऐसे में जिला नागरिक अस्पताल में आने वाले दंत रोगियों को ओपीडी में दाे घंटे तक इलाज नहीं मिला। दोपहर 12 बजे ओपीडी में बैठे डेंटल सर्जनों ने काम शुरू किया।
उन्होंने काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया। नौ सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में डेंटल सर्जन हड़ताल पर रहे। हड़ताल से पूर्व एसोसिएशन ने उपायुक्त व सिविल सर्जन को मांगों का ज्ञापन सौंपा। दोपहर 12 बजे के बाद डेंटल सर्जन ओपीडी में आए और मरीजों का इलाज शुरू किया। हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन, करनाल से डॉ. अभय अग्रवाल ने बताया कि 16 अगस्त को राज्य की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत डेंटल सर्जन भूखे रहकर सेवाएं देंगे।
17 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी डेंटल सर्जन ड्यूटी के बाद शाम छह बजे कुरुक्षेत्र में एकत्रित होकर सेक्टर-चार के कम्युनिटी सेंटर से सेक्टर-तीन स्थित मुख्यमंत्री के आवास तक कैंडल मार्च निकालेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। 19 से 21 अगस्त तक सभी सरकारी डेंटल सर्जन ड्यूटी के बाद राज्य के सभी सांसद व विधायकों को ज्ञापन देंगे। 22 अगस्त को राज्य की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत डेंटल सर्जन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 23 अगस्त को सभी सरकारी डेंटल सर्जन मरीजों के इलाज के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व सिविल सर्जन कार्यालयों से संबंधित सभी प्रकार के नॉन क्लीनिक कार्य का बहिष्कार करेंगे।
24 अगस्त को सभी सरकारी डेंटल सर्जन प्रत्येक सिविल सर्जन कार्यालयों के सामने सुबह 10 से शाम चार बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। यदि हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन 25 अगस्त को अपनी आपात बैठक में निर्णायक आंदोलन की घोषणा करने के लिए बाध्य होगी।
ये हैं मुख्य मांगें
दंतक सर्जन कैडर को चिकित्सा अधिकारियों की भांति पांच, 10 व 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले 100 प्रतिशत एसीपी व सभी लाभ दिए जाएं। ग्रुप-बी से ग्रुप-ए में शामिल किया जाए। उप-निदेशक के दो पद सृर्जित किए जाएं। दंतक सर्जन को भी चिकित्सा अधिकारियों की भांति स्पेशल कैडर में शामिल किया जाए। दंतक सर्जन, जिन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के साथ एमएचए या एमपीएच किया है। उन्हें प्रत्येक 200 बिस्तर वाले नागरिक अस्पताल में एक पद पर उप चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की जाए।
स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक पदों पर दंतक सर्जनों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की जाए। सभी डेंटल सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की भांति सभी भत्ते दिए जाएं। राज्य के प्रत्येक 50 बिस्तर वाले अस्पताल में वरिष्ठ डेंटल सर्जन का पद सृजित किए जाए। राज्य में पिछले दो साल से वरिष्ठ दंतक सर्जन के रिक्त पदों पर लंबित पदोन्नति सूची को तुरंत जारी की जाए।
[ad_2]
Karnal News: दो घंटे हड़ताल पर रहे डेंटल सर्जन, नहीं मिला इलाज