[ad_1]
करनाल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर सात स्थित सेवा केंद्र पर सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देशभक्ति के गीतों पर साधक जमकर थिरके। मुख्य अतिथि के रूप में एएसआरबी के पूर्व चेयरमैन गुरबचन सिंह व पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शिरकत की। गुरबचन सिंह ने कहा कि हम देख रहे हैं कि स्वतंत्रता के बाद हमारा भारत विज्ञान, तकनीकी, शिक्षा, खेल व अन्य सभी क्षेत्रों में बहुत आगे बढ़ा है।
इसे देखकर हर भारतवासी गदगद है, लेकिन इन उंचाइयों को छूकर भी आज देखा जाए तो क्या हर भारतवासी खुशी व शांति का अनुभव कर रहा है। देश के वीरों ने इस देश को आजाद कराने के लिए तन, मन, धन जन व अपना जीवन ही देश के लिए कुर्बान कर दिया। क्या ऐसा करने का जज्बा हम सभी के अंदर है। आर्ट एंड कल्चर विंग की राष्ट्रीय समन्वयक राजयोगिनी प्रेम दीदी ने कहा कि आज हम सभी इसी के फलस्वरूप उन्मुक्त गगन में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। संवाद
[ad_2]
Karnal News: देशभक्ति गीतों पर झूमे साधक