in

Karnal News: दुष्कर्म मामले पर बोले बड़ौली- न मैं कुछ बोलूं न मुझसे पूछो.. Latest Haryana News

Karnal News: दुष्कर्म मामले पर बोले बड़ौली- न मैं कुछ बोलूं न मुझसे पूछो.. Latest Haryana News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर

Trending Videos

करनाल। सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल के दुष्कर्म मामले में बयान के बाद भी हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली दुष्कर्म मामले पर कुछ भी नहीं बोलना चाहते। दुष्कर्म मामले पर पहले तो प्रदेशाध्यक्ष ने कन्नी काटी। बाद में कहा कि मामले से बचने का एक ही तरीका है कि न मैं कुछ बोलूं और न आप मुझसे कुछ पूछें।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शुक्रवार को पार्टी कार्यालय कर्ण कमल पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद कार में बैठते समय जब उनसे मामले में पार्टी के ही पूर्व सांसद का हाथ होने व साजिश संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अरे! छोड़ो ना यार, क्यों पंगे में पड़ रहे हो। तुम्हें क्या जरूरत पड़ी इस मामले पर बात करने की, जब मैं इस बारे में कोई बात ही नहीं करना चाहता।

भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों को बार-बार मीडिया में नहीं लाना चाहिए, इसलिए मैंने मीडिया से कोई बात नहीं की। किसी भी झूठी बात को बार-बार बोलो, तो मीडिया उसी चीज को दिखाती हैं। इसलिए बचने का एक ही तरीका है कि मैं कुछ न बोलूं और आप भी मुझसे कुछ न पूछें।

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप मामले में पार्टी के ही पूर्व सांसद का नाम सामने आ रहा है। इसे लेकर सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल ने दावा किया कि इस मामले के पीछे एक पूर्व सांसद है। जिनके कहने पर उसने महिला पर दबाव बनाया, उसे 50 लाख देने का वादा किया गया था। पूरी साजिश उसी की है।

अमित बिंदल का दावा है कि बड़ौली को फंसाने में उनके सहयोगी और भाजपा नेता ही शामिल थे। इसी साजिश को लेकर ही अमर उजाला की ओर से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मामले पर कोई भी स्पष्ट तौर पर जवाब देना उचित नहीं समझा।

विज हमारे वरिष्ठ नेता, कोई कड़े तेवर नहीं

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के नोटिस के जवाब पर उन्होंने कहा कि इस मामले में ऐसा कुछ नहीं है जो प्रेस को बताया जाए। विज हमारे सीनियर नेता हैं। उनके कोई कड़े तेवर नहीं हैं। पार्टी की रीति-नीति पर चलने वाले हैं सभी। रही बात नोटिस की तो ये पार्टी के अंदर का मामला है।

[ad_2]
Karnal News: दुष्कर्म मामले पर बोले बड़ौली- न मैं कुछ बोलूं न मुझसे पूछो..

Karnal News: अमेरिकी सीमा पर फंसे 1800 भारतीयों को सता रहा डिपोर्ट का डर Latest Haryana News

Karnal News: अमेरिकी सीमा पर फंसे 1800 भारतीयों को सता रहा डिपोर्ट का डर Latest Haryana News

Karnal News: बड़ौली के काफिले की गाड़ी  सहित टकराए चार वाहन Latest Haryana News

Karnal News: बड़ौली के काफिले की गाड़ी सहित टकराए चार वाहन Latest Haryana News