{“_id”:”675a96e6ad36c86f0205e5c8″,”slug”:”shopkeeper-got-entangled-in-conversation-and-spent-thousands-of-rupees-in-cash-karnal-news-c-338-1-kn11004-115444-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: दुकानदार को बातों में उलझा हजारों की नकदी उड़ाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। शहर में ओल्ड सुविधा वाली गली में एक दुकान से एक व्यक्ति करीब 28 हजार रुपये चोरी कर ले गया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। दुकानदार ने बताया कि उसकी हैंडलूम की दुकान है। एक बाइक सवार व्यक्ति सुबह ही उसकी दुकान पर आया। उसने हेलमेट पहना हुआ था। वह दुकान में आया और कुछ सामान लिया। वह उस व्यक्ति को सामान देने लगा तो उसने अपनी बाइक से एक काले रंग का थैला निकाला। इसके बाद दुकान में रखे बैग से रुपयों से भरा बाॅक्स निकालकर उस थैले में रख लिया। इसके बाद वह बोला कि सामान उसके घर के सदस्य ले जाएंगे। वह अब जा रहा है। उस बाॅक्स में करीब 28 हजार रुपये थे। वह उस बाॅक्स को चोरी कर ले गया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: दुकानदार को बातों में उलझा हजारों की नकदी उड़ाई