in

Karnal News: दीवार तोड़ रास्ता बनाने का विरोध Latest Karnal News

[ad_1]

– एसडीएम और नपा सचिव को कॉलोनी वासियों ने सौंपा ज्ञापन

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

घरौंडा। भगत राम इनक्लेव से पिछली कॉलोनी के लिए दीवार तोड़कर रास्ता खोलने की आशंका के चलते कॉलोनीवासियों में गुस्सा है। दीवार तोड़कर रास्ता न खोलने की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम राजेश सोनी व नगरपालिका के सचिव रविप्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

पहले लोग एकत्रित होकर एसडीएम व नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। विवेक राणा, नरेश सेन सतीश कुमार सहित अन्य ने बताया कि वे भगत राम एनक्लेव के बाशिंदे हैं। उनकी एनक्लेव के पीछे अवैध कॉलोनी काटने की चर्चा है और उस कॉलोनी का एक रास्ता एनक्लेव की दीवार तोड़कर बनाने की योजना तैयार की जा रही है। अगर एनक्लेव की दीवार तोड़ कर रास्ता बनाया गया तो उनके एनक्लेव की सुरक्षा खत्म हो जाएगी। जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने चेताया कि अगर उनके एनक्लेव से रास्ता निकालने का प्रयास किया तो वे आंदोलन से पीछे हटेंगे। इधर, नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि भगत राम एनक्लेव के लोगों ने एक ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उनके एनक्लेव की दीवार तोड़कर रास्ता बनाने की चर्चाएं सुनी जा रही है।

[ad_2]
Karnal News: दीवार तोड़ रास्ता बनाने का विरोध

Karnal News: शोभायात्रा में निकली झांकी, गूंजे जयकारे Latest Karnal News

आस्था का प्रतीक सावन ज्योत महोत्सव : संजय Latest Karnal News