[ad_1]
– पंचायत विभाग की ओर से 90 गांवों में लगवाई जाएंगी 90 वाट की एलईडी लाइटें
– पहले चरण में पांच हजार की आबादी वाले 45 गांवों को किया चिह्नित
सुखदेव चौहान
करनाल। दीपावली से पहले जिले के गांव व फिरनी जगमग होंगे। पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के 90 गांवों में 90 वाट की एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इस कार्य के लिए पहले चरण में पांच हजार की आबादी वाले 45 गांवों को चिह्नित किया गया। दूसरे चरण में नौ खंडों के 45 गांवों को चिह्नित करके वहां दीपावली से पहले एलईडी लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं।
विभाग की ओर से इस संदर्भ में सभी प्रक्रियाएं आचार संहिता से पहले ही पूर्ण कर ली गई थी। जैसे ही आचार संहिता हटेगी, गांवों में एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे जहां गांव में अंधेरा नहीं रहेगा वहीं संदिग्ध और शरारती तत्वों पर लगाम लगेगी। पहले चरण में असंध के सालवन, राहड़ा, चौचड़ा, अरडाना और पोपड़ा। घरौंडा के कोहंड, कुटेल, कैमला, बरसत और अराईपुरा।
इंद्री के ब्याना, कलसौरा, बीबीपुर ब्राह्मण, गढ़ी बीरबल। करनाल के काछवा, ऊंचा समाना, रांवर, नगला मेघा, रंबा और संगोहा। कुंजपुरा के कुंजपुरा, बड़ागांव, घीड़, नेवल और कलवेहड़ी गांव को। नीलोखेड़ी के निगदू, शामगढ़, संधीर, सग्गा और पधाना को। मूनक के बल्ला, मूनक, गगसीना, बाल रांगड़ान और पाढ़ा गांव को। निसिंग के गोंदर, सांभली, ब्रास, डाचर और अमूपुर को तथा चिड़ाव के जुंडला, ओंगद, खेड़ीनरू, कतलाहेड़ी और घोघड़ीपुर को शामिल किया गया था।
विभाग के अनुसार प्रत्येक खंड के कुल 10-10 गांवों का चयन किया गया है। गांव की फिरनी का जितना क्षेत्र होगा, वहां लाइट लगेंगी। जिले की 395 ग्राम पंचायतों में 435 गांव पड़ते हैं, जिनकी आबादी करीब 10 लाख है। जिले के अधिकतर गांवों में लाइटें नहीं हैं, जिन गांवों में पहले से लाइट लगी है वह अधिकतर खराब हैं। इस कारण शाम ढलते ही गांवों में अंधेरा छा जाता है। संवाद
अब इन गांवों को किया शामिल
– असंध : उपलाना, बाहरी, जलमाना, जयसिंहपुरा, फफड़ाना।
– घरौंडा : कालरों, बसताड़ा, फरीदपुर, गढ़ीबरल, गुढ़ा।
– इंद्री : खेड़ी मानसिंह, जनेसरो, चौगांवा, खेड़ा, जोहर माजरा।
– करनाल : नलवीपार, मोहिदीनपुर, शेखपुरा जागीर, डबरकी, दरड़।
– कुंजपुरा : मेहमदपुर, नगला रोड़ान, रंदौली, चांदसमांद, रिंडल।
– मूनक : स्टौंडी, बांसा, गोली, कुरलन, पिचौलिया।
– नीलोखेड़ी : सौंकड़ा, कोयर, बड़थल, बीरबड़ालवा, तखाना खालसा।
– चिड़ाव : दादूपुर रोड़ान, हथलाना, बालू, मंजूरा, चिड़ाव
– निसिंग : बस्तली, सिंगड़ा, गुनियाना, गुल्लरपुर, बरास खुर्द
पंचायती राज विभाग की ओर से दूसरे चरण में और 45 गांवों को लाइटें लगाने के लिए चयनित किया गया है। चुनाव आचार संहित हटते ही जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। पहले चरण के गांवों में काम लगभग पूरा हो चुका है।
– परमिंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज
[ad_2]
Karnal News: दिवाली से पहले रोशन होंगे गांव और फिरनी

