in

Karnal News: दिखा उत्साह, 85.13 फीसदी विद्यार्थियों ने दी पहले चरण की परीक्षा Latest Haryana News

Karnal News: दिखा उत्साह, 85.13 फीसदी विद्यार्थियों ने दी पहले चरण की परीक्षा Latest Haryana News

[ad_1]

– सुपर-100 : सात केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न, 15 दिन बाद जारी होगा परिणाम

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। सुपर-100 के पहले चरण की परीक्षा का जिले में सात केंद्रों पर आयोजन हुआ, जहां पर 85.13 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। विदित हो कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ऐसे विद्यार्थी जो डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सुपर-100 कार्यक्रम के तहत जेईई व नीट की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करती है। जिले में सुपर-100 के नए सत्र के लिए बुधवार को पहले चरण की परीक्षा हुई। सात केंद्रों में 1938 विद्यार्थियों के परीक्षा में बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें से 1650 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि 288 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब परिणाम का इंतजार है। परिणाम 20 फरवरी को घोषित होगा। इस चरण में पास होने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। करनाल जिले में तीसरी बार परीक्षा के लिए खंड स्तर पर भी केंद्र बनाए गए। घरौंडा में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने पर वहां, दो केंद्र बनाए गए। इस बार भी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सत्र 2025-27 तक के कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों से 10वीं पास करने वाले प्रदेश से 600 विद्यार्थी चुने जाएंगे। जिन्हें जेईई एवं नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुपर-100 योजना की शुरुआत की है।

200 विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में रखे जाएंगे

पहला चरण पार करने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से परिणाम जारी किया जाएगा। जो बच्चे पास होंगे, वही दूसरे चरण की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इस चरण से पहले प्रोजेक्ट के एक्सपर्ट की ओर से कोचिंग भी दी जाएगी। जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा ने बताया कि बैच में 600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से मुख्य सूची में शामिल करके 400 विद्यार्थियों को आवासीय कोचिंग दी जाएगी और 200 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।

सुपर-100 का यह है शेड्यूल

– 20 फरवरी को घोषित होगा पहले चरण का परिणाम।

– 05 अप्रैल को होगी दूसरे चरण की परीक्षा।

– 30 अप्रैल को दूसरे चरण का परिणाम होगा जारी।

– 05 मई से नया बैच होगा शुरू।

किस केंद्र पर क्या रही स्थिति

खंड

केंद्र

उपस्थित

असंध पीएमश्री स्कूल

268

घरौंडा जीएमएसएसएस

199

घरौंडा जीजीएसएसएस

171

इंद्री पीएमश्री स्कूल

227

करनाल पीएमश्री स्कूल

357

नीलोखेड़ी पीएमश्री स्कूल

255

निसिंग जीएमएसएसएस

173

पहले चरण की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। सात केंद्रों पर 1938 विद्यार्थियों में से 1650 परीक्षा देने पहुंचे। 20 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।

– सुदेश ठुकराल, जिला शिक्षा अधिकारी

[ad_2]
Karnal News: दिखा उत्साह, 85.13 फीसदी विद्यार्थियों ने दी पहले चरण की परीक्षा

Karnal News: नियमों की अनदेखी मिली तो स्कूल प्रबंधन होगा जिम्मेदार Latest Haryana News

Karnal News: नियमों की अनदेखी मिली तो स्कूल प्रबंधन होगा जिम्मेदार Latest Haryana News

सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम : सुमन Latest Haryana News

सूर्य नमस्कार संपूर्ण व्यायाम : सुमन Latest Haryana News