[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
घरौंडा। दाहा गांव के राजकीय स्कूल का दो मंजिला नया भवन बनेगा। जिससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। भवन में 12 कमरे होंगे। रविवार को विधायक हरविंद्र कल्याण व निवर्तमान मेयर रेनू बाला गुप्ता ने निर्माण कार्य की शुरुआत की। अभिभावकों की ओर से यहां नया भवन बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। बच्चों की संख्या के अनुसार पुराने भवन की क्षमता कम पड़ रही थी।
इस नए भवन के निर्माण के लिए सवा करोड़ रुपये की राशि मंजूर हो गई है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि विद्यालय में लगभग 600 विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहां एक बहुद्देशीय हॉल व शेड भी बनाया जाएगा। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमारी, राजेंद्र सिरसी, अजय राणा, मंजीत जोगी, राम मेहर व रविन्द्र शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Karnal News: दाहा स्कूल को मिलेगा नया भवन, विद्यार्थियों को राहत