in

Karnal News: तीसरी आंख से निगरानी में खर्च होंगे 1.89 करोड़ Latest Haryana News

Karnal News: तीसरी आंख से निगरानी में खर्च होंगे 1.89 करोड़ Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। शहर में 31 जगहों पर लगे 129 सीसीटीवी की नगर निगम ने तीन साल तक देखभाल करने की तैयारी की योजना बनाई है। निगम शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन, मरम्मत व रखरखाव का काम कराएगा। इस पर करीब 1.89 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

हालांकि सीसीटीवी कैमरों को नियंत्रित करने का काम सेक्टर-12 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर यानी आईसीसीसी करेगा। इसकी मदद से पुलिस और आरटीए टीम शहर के यातायात की व्यवस्था सुधारेगी। साथ में ऑनलाइन चालन कर राजस्व में इजाफा भी करेंगी। वहीं आपराधिक घटनाएं भी कम होंगी। जिस एजेंसी पर फिलहाल रखरखाव और संचालन का जिम्मा है उसकी समयावधि मार्च 2025 तक है। अप्रैल 2025 से लेकर मार्च 2028 तक इनके संचालन के साथ रखरखाव की तैयारी की जा रही है।

इन सीसीटीवी कैमरों को 2018 में लगाया गया था। इन सीसीटीवी में 25 पीटी जैड कैमरे लगे हैं। इनका रेंज फॉक्स 400 से 500 मीटर तक है। इनकी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम के साथ आईसीसीसी में बड़ी डिस्पले एलईडी पर होती है। इससे शहर की हर गतिविधि को बारीकी से देखा जा सकता है।

करीब नौ करोड़ से शहर में 101 कैमरे फिक्स और 28 कैमरे घूमने वाले लगाए गए थे। इसमें तीन करोड़ सीसीटीवी की देखरेख और संचालन जबकि छह करोड़ इंस्टालेशन की लागत रही। प्रोजेक्ट में एक साल की गारंटी और 5 साल रखरखाव को भी शामिल किया गया। अब इसी रखरखाव के रेट पर ही निगम ने आगामी तीन साल के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कैमरों के सर्वर में कुछ खराबी मिलने की रिपोर्ट सामने आई है। इनको ठीक करवाने और आईसीसीसी सेंटर से कनेक्ट करने के लिए बैठक बुलाई गई। इनके बंद होने की वजह से पुलिस और प्रशासन को भी कई परेशानियों से जूझना पड़ा था।

इन स्थानों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरे

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ये सीसीटीवी सेक्टर-12 के टी प्वाइंट, लिबर्टी चौक, इंद्री बाईपास मोड़, आईटीआई चौक, सेक्टर-9 टी प्वाइंट, सेक्टर-9, 32 के प्वाइंट पर, होटल नूर महल चौक, साईं बाबा मंदिर चौक, मेरठ रोड हैरिटेज चौक, ताऊ देवीलाल चौक, नमस्ते चौक, मीरा घाटी चौक, स्वामी ब्रह्मानंद चौक, घोघड़ीपुर रोड चौक, हांसी चौक, कैथल रोड पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास, काछवा रोड पश्चिमी यमुना नहर पुल के पास, संत निरंकारी सत्संग भवन चौक, विश्वकर्मा चौक, अंबेडकर चौक, एनडीआरआई चौक, कमेटी चौक, सब्जी मंडी चौक, कर्ण गेट, नावल्टी चौक, हरियाणा नर्सिंग होम के पास, सेक्टर-6 चौक, निर्मल कुटिया चौक, सेक्टर-12 ट्रैफिक लाइट के पास, अस्पताल चौक और अरोमा अस्पताल के पास लगाए हैं।

[ad_2]
Karnal News: तीसरी आंख से निगरानी में खर्च होंगे 1.89 करोड़

VIDEO : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला और ब्लाक प्रधान के मतदान शुरू  Latest Haryana News

VIDEO : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला और ब्लाक प्रधान के मतदान शुरू Latest Haryana News

Karnal News: नशे की भेंट चढ़ी जिंदगी, जिंदा जल गया युवक Latest Haryana News

Karnal News: नशे की भेंट चढ़ी जिंदगी, जिंदा जल गया युवक Latest Haryana News