Karnal News: तीन दिन में हटाने होंगे अवैध कब्जे Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल

Updated Fri, 16 Jan 2026 01:44 AM IST


विधायक रामकुमार कश्यप से मुलाकात करते दुकानदार। संवाद



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

इंद्री। बाजार में दुकानों के आगे सड़क एवं नाले पर शेड डालकर रैंप बना अवैध कब्जा करने वालों को नगर पालिका सचिव ने तीन दिन का नोटिस जारी किया है। इसमें तीन दिन के भीतर दुकानदारों को अवैध कब्जे हटाने होंगे। इसके बाद नगरपालिका द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों का एक दल विधायक रामकुमार कश्यप को मिला। विधायक ने इस मामले में बताया कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकान की सीमा से बाहर जाकर निर्माण कार्य किया हुआ है जिस कारण सड़क से गुजरने वाली आम जनता को जाम व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नगरपालिका अधिकारी कानून के अंतर्गत ही कार्य कर रहे हैं। विधायक ने दुकानदारों को समझाया कि नियमों के अनुसार कार्य करें। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

नगरपालिका सचिव धर्मबीर सिंह ने बताया कि बाजार में कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर कब्जा किया हुआ है। इससे सड़क पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। साथ ही नाले की अनियमित सफाई से नगरपालिका कार्यालय में निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण/कब्जा स्वयं हटाने के लिए कहा गया है। इसके बाद नपा की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]
Karnal News: तीन दिन में हटाने होंगे अवैध कब्जे