in

Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे Latest Haryana News

Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… और मैं छैल छबीली नार नारंगी चेहरे आली.. जैसे प्रसिद्ध गीतों पर विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों पर धमाल मचाया। मौका था शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का।

Trending Videos

दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को जिले भर के स्कूलों से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में हुए आयोजन में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, लघु नाटिका और रागिनी में प्रतिभा दिखाई।

चारों विधाओं में रेलवे रोड कन्या विद्यालय की टीम ही विजेता रही। जबकि दूसरा और तीसरा स्थान अन्य खंडों की टीमों ने प्राप्त किया। यह प्रस्तुतियां उन टीमों द्वारा की गई जो ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी और जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी प्रधानाचार्य महेंद्र नरवाल, मनदीप शर्मा, समन्वयक पंकज कुमार और एपीसी डॉ. सचिन मदान मौजूद रहे। ब्यूरो

यह रहे परिणाम

– लोक नृत्य (समूह) : राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बयाना द्वितीय, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध तृतीय।

– लोकनृत्य (एकल) : राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड प्रथम, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ाव तृतीय।

– रागिनी (गायन) : राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निसिंग द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ाव तृतीय।

– लघु नाटिका : राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल द्वितीय, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध तृतीय।

[ad_2]
Karnal News: ढोलक बाजे, चिमटा बाजे, नाचेंगे सारी रात… पर नाचे

Karnal News: फिर खुला पोर्टल, स्नातक में कल तक होंगे दाखिले Latest Haryana News

Karnal News: फिर खुला पोर्टल, स्नातक में कल तक होंगे दाखिले Latest Haryana News

भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी  Latest Haryana News

भर्ती रोको गैंग से जुड़े हैं हुड्डा के तार, कांग्रेस की मोहब्बत दुकान में झूठ के सिवाय कुछ नहीं : नायब सैनी Latest Haryana News