Karnal News: डॉट एपीके फाइल भेज फोन कर लिया हैक, खाते से निकाले चार लाख रुपये Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। शहर के सेक्टर-4 निवासी कृष्ण कुमार को साइबर ठगों ने चालान संबंधी डॉट एपीके फाइल भेजी। उस पर क्लिक करते ही फोन हैक हो गया। इसके बाद साइबर ठगों ने चार लाख रुपये की ठगी कर ली। मोबाइल फोन पर मैसेज आने पर उन्हें पता चला।

साइबर ठगों ने उनकी एफडी तुड़वाकर तीन लाख रुपये ले लिए और क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये का ऋण करा लिया। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पेट्रोल पंप पर प्रदूषण जांच केंद्र चलाने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। कई दिन पहले उनके पास चालान के नाम से डॉट एपीके फाइल आई थी। उन्होंने डाउनलोड कर लिया। 21 जनवरी को उनके फोन पर रुपये निकालने संबंधी मैसेज आए। बैंक में गए तो बताया गया कि उनके खाते से चार लाख रुपये की राशि निकाकी जा चुकी है। साइबर ठगों ने नेटबैंकिंग के माध्यम से उनकी एफडी तुड़वाकर पहली ट्रांजेक्शन में दो लाख रुपये और दूसरे ट्रांजेक्शन में एक लाख रुपये की राशि निकाली। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एक लाख रुपये का लोन ले लिया। इसके बाद उन्होंने 1930 पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

डॉट एपीके फाइल डाउनलोड न करें

साइबर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की धारा बीएनएस318(4),61 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि कभी भी चालान के लिए डॉट एपीके फाइल का प्रयोग नहीं किया जाता। ऐसी फाइल आने पर नंबर को तुंरत ब्लॉक कर दें। ऐसी फाइलों को डाउनलोड करने से बचें। साइबर जागरूकता के माध्यम से ही ऐसी धोखाधड़ी के शिकार होने से बचा जा सकता है।

[ad_2]
Karnal News: डॉट एपीके फाइल भेज फोन कर लिया हैक, खाते से निकाले चार लाख रुपये