[ad_1]
– टीम को 180 जगह लार्वा मिला, 70 को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। बारिश के बाद लगातार डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। पांच दिनों में डेंगू के पांच मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में आंकड़ा 25 पर पहुंच चुका है। वहीं विभाग ने पॉजिटिव केस मिलने पर टीमों को फॉगिंग व एंटी लार्वा गतिविधि बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को टीमों ने 10901 घरों में मच्छर के लार्वा की तलाश की। इनमें से 180 घरों में लार्वा मिला और 70 मकान मालिकों को नोटिस थमाया।
उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित कर व मच्छर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। पानी की टंकी व घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढक कर रखने, दिन में मच्छरों के काटने से बचाव को लेकर व्यक्तिगत सुरक्षा उपाय अपनाने, विद्यालय में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधि जैसे क्विज, ड्राइंग कंपटीशन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें अलर्ट मोड में रोजाना घर-घर जाकर मच्छर का लार्वा तलाश कर उन्हें नष्ट करवा रही है।
साथ ही आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक कर रही है। जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 166 टीमों ने अब तक 8,24,579 घरों को कवर कर लिया हैं। जिसमें से अभी तक 4094 घरों में लार्वा मिल चुका है और टीमों ने 2006 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। जिले में बुखार से पीड़ित 2,956 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। जिनमें से जिले में अब तक 25 डेंगू के केस आ चुके हैं।
डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय
मलेरिया विंग से बायोलॉजिस्ट पिंकी ने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है, जिससे बचाव जरूरी है। यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर व जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते का निशान, नाक-मसूड़ों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल नागरिक अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं।
[ad_2]
Karnal News: डेंगू के दो मरीज मिले, फॉगिंग के आदेश