[ad_1]
– जिले में 3508 संदिग्ध मरीजों में से अब तक मिल चुके 41 डेंगू पॉजिटिव
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिले में मंगलवार को डेंगू के तीन केस सामने आए हैं। ऐसे में मरीजों का आंकड़ा 41 पर पहुंच चुका है। जहां पिछले आठ माह में 21 केस सामने आए थे वहीं अकेले सितंबर में ही 20 केस सामने आ चुके हैं। अभी माह खत्म होने में 13 दिन बाकी हैं। अगर इसी रफ्तार से डेंगू के केस सामने आते रहे तो इस माह में आंकड़ा 60 के पार जा सकता है।
जिले में स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमों ने पिछले आठ माह, 17 दिनों तक 9,25,834 घरों में डेंगू का लार्वा खंगाला। इनमें से 5165 घरों में लार्वा मिला और 2623 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। विभाग की टीमें रोजाना घर-घर जाकर मच्छर का लार्वा तलाश कर उन्हें नष्ट करवा रही हैं। इसके साथ ही आमजन को डेंगू से बचाव बारे सचेत व जागरूक भी कर रही है।
उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की गठित टीमों ने मंगलवार को 12,335 घरों को कवर किया। जिसमें अभी तक 122 घरों में लार्वा मिला और टीमों ने 84 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। जिले में बुखार से पीड़ित 3508 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। जिनमें से जिले में अब तक 41 डेंगू के केस आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी तरह का बुखार डेंगू नहीं होता है।
मलेरिया विंग से बायोलॉजिस्ट पिंकी ने आमजन को रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाने व सभी पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाने के लिए जागरूक किया ताकि मच्छर के अंडे व लार्वा मर जाएं। डेंगू रोकने के लिए घरों के आस-पास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें, पूरी बाजू के वस्त्र पहनें, मच्छर रोधी दवा या क्रीम का उपयोग करें। कीटनाशक दवाई से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करें, छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बंद रखें। बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
डेंगू के लक्षण-
डेंगू बीमारी की शुरुआत तेज बुखार और सिरदर्द व पीठ में दर्द से होती है। शुरू के दिनों में शरीर के जोड़ों में दर्द होता है। आंखें लाल हो जाती हैं। डेंगू बुखार दो से चार दिनों तक होता है उसके बाद शरीर का तापमान धीरे-धीरे अपने आप सामान्य होने लगता है। बुखार के साथ ही साथ शरीर में खून की कमी होने लगती है।
डेंगू केसों पर एक नजर
जनवरी में एक, फरवरी में एक, मार्च में शून्य, अप्रैल में एक, मई में एक, जून में दो, जुलाई में चार, अगस्त में 11 और सितंबर 20
[ad_2]
Karnal News: डेंगू की रफ्तार बढ़ी, तीन मरीज मिले