[ad_1]
करनाल। जिले में शनिवार को डेंगू का एक और मरीज मिला है। इसके बाद मरीजों की संख्या 253 हो गई है। मकान मालिक को नोटिस दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के लक्षण मिलने पर 25 लोगों की अलाइजा जांच की। अब तक कुल 18,612 लोगों की जांच की जा चुकी है। विभाग की शहरी और ग्रामीण 166 टीमें घर-घर जाकर जांच कर रही है। साथ विभाग अब तक कुल 15,39,486 घरों में जांच कर चुका है, जिसमें से कुल 11,300 घरों में लार्वा मिला और 4,855 मकान मालिकों को नोटिस थमाया जा चुका है। संवाद
[ad_2]
Karnal News: डेंगू का एक और मरीज मिला, 253 हुई संख्या


