[ad_1]
करनाल। जिले में मंगलवार को डेंगू का एक और मरीज मिला है। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 248 हो गई है। इसी के साथ मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को एक घर में लार्वा मिला। वहीं, विभाग ने मंगलवार को डेंगू के लक्षण मिलने पर 25 लोगों की अलाइजा जांच भी की। अब तक 18,478 लोगों की जांच की जा चुकी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग अब तक 15,15,068 घरों में डेंगू लार्वा जांच कर चुका है जिसमें से 11,291 घरों में लार्वा मिला और उनमें से 4,851 मकान मालिकों को नोटिस थमाया गया। वहीं, सर्दी भले ही बढ़ गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की 166 शहरी और ग्रामीण टीमें घर-घर लार्वा जांच कर रही है। मंगलवार को भी टीम ने 4,136 घरों में लार्वा जांच की।
[ad_2]
Karnal News: डेंगू का एक और मरीज मिला, 248 पहुंची संख्या


