[ad_1]
करनाल। जिले में बुधवार को डेंगू का एक और मरीज मिला है। इसके बाद मरीजों की संख्या 240 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 2561 घरों में डेंगू लार्वा की जांच की, जिसमें 10 घरों में लार्वा मिला और 4 मकान मालिकों को नोटिस दिया। विभाग ने डेंगू के लक्षण मिलने पर 93 लोगों की अलाइजा जांच की। अब तक कुल 17915 लोगों की जांच हो चुकी है। विभाग की 166 शहरी और ग्रामीण टीमें अब तक कुल 1493313 घरों में जांच कर चुकी हैं, जिसके बाद 11225 घरों में लार्वा मिला और 4843 मकान मालिकों को नोटिस दिया। वहीं, अब तक शहर में 116 मरीज मिले हैं। इंद्री में 47, कुंजपुरा में 26, सांभली में 11, तरावड़ी व घरौंडा और निसिंग में 10-10, बल्ला में छह, असंध में दो और निगदू व पाढ़ा में एक-एक मरीज मिले। संवाद
[ad_2]
Karnal News: डेंगू का एक और मरीज मिला, 240 हुई संख्या


