[ad_1]
करनाल। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से चोरी की गई ट्राली बरामद की है। पुलिस की एंटी बर्गलरी टीम के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में पहले से जेल में बंद आरोपी मेरठ के गांव सिंधवाली निवासी प्रदीप उर्फ कालू, पानीपत के गांव धनसौली निवासी विक्की, गांव सौकड़ा निवासी रामलाल को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को थाना तरावड़ी में दर्ज चोरी के मामले में कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी की ट्राॅली बरामद की गई। इसी मामले में आरोपियों से ट्रैक्टर पहले ही बरामद किया जा चुका है। जांच में सामने आया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी करीब 10 से 12 मामले चोरी के दर्ज हैं। जिनमें वह गिरफ्तार हो चुके हैं। संवाद
[ad_2]
Karnal News: ट्रैक्टर ट्राॅली चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार