[ad_1]
{“_id”:”67abb98424526d7739006c40″,”slug”:”assistant-found-dead-in-truck-karnal-news-c-18-knl1008-578924-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: ट्रक में मृत मिला सहायक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Karnal News: ट्रक में मृत मिला सहायक Assistant found dead in truck](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/11/09/karnal_1636440329.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
करनाल। घरौंडा में पनौड़ी रोड पर खड़े एक ट्रक में 55 वर्षीय सहायक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। ग्वालियर निवासी मृतक के भतीजे केवल सिंह ने बताया कि वह और उसका चाचा अजीत सिंह नौ फरवरी को भोपाल से चावल लेकर वीर राइस मिल पहुंचे थे। वहां चावल से भरे कट्टे नहीं उतरे तो वे दोनों ट्रक में ही सो गए। सुबह उसका चाचा अजीत सिंह नहीं उठा। उसने उसे जगाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं उठा। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। घरौंडा थाना के जांच अधिकारी विपिन ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों ने अभी तक कोई शक जाहिर नहीं किया है। परिजन किसी के खिलाफ शिकायत देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
[ad_2]
Karnal News: ट्रक में मृत मिला सहायक