in

Karnal News: झमाझम बरसे मेध, जलभराव से बढ़ी परेशानी Latest Karnal News

Karnal News: झमाझम बरसे मेध, जलभराव से बढ़ी परेशानी Latest Karnal News

[ad_1]

– एक घंटे में 22 एमएम बरसा पानी, 16 अगस्त तक बनी रहेगी मानसून की सक्रियता

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। रात को झमाझम बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर में जलभराव से परेशानी बढ़ गई। शहर के मेडिकल कॉलेज रोड, कमेटी चौक, रेलवे रोड, प्रेम नगर, सदर बाजार, सेक्टर-12, कुंजपुरा रोड सहित कई सेक्टरों में जलभराव हो गया।

शनिवार को दिन में बादल नजर आए और शाम करीब सात बजे बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक करीब 22 एमएम से ज्यादा पानी बरसा। निगम की ओर से जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए पंप लगाए गए हैं। इन क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन शहर में कई एरिया ऐसे हैं, जहां पंप चलने के बाद भी पानी की पूरी निकासी नहीं हो पाई थी।

आज भी बारिश के आसार

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पंजाब के ऊपर पाकिस्तान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ बने रहने और बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आने से 16 अगस्त तक राज्य में मानसून की सक्रियता बने रहने की संभावना है। 12 व 13 अगस्त को राज्य के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 14 से 16 अगस्त के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। बीच-बीच में तेज हवाएं चलने और बादलवाई की संभावना बन रही है। इससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

[ad_2]
Karnal News: झमाझम बरसे मेध, जलभराव से बढ़ी परेशानी

Bhiwani News: मोबाइल फोन छीनने के दोषी को पांच साल की कैद Latest Bhiwani News

Bhiwani News: मोबाइल फोन छीनने के दोषी को पांच साल की कैद Latest Bhiwani News

Karnal News: घर में कूलर चलाते समय करंट से गई जान Latest Karnal News

Karnal News: घर में कूलर चलाते समय करंट से गई जान Latest Karnal News