{“_id”:”6758ac16d337ea918305f047″,”slug”:”a-person-crossing-gt-road-was-crushed-by-a-car-karnal-news-c-18-knl1008-536643-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: जीटी रोड पार कर रहे व्यक्ति को कार ने कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
#
करनाल। उचानी के समीप जीटी रोड पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शिव कुमार ने बताया कि गांव उचानी निवासी 50 वर्षीय केहर सिंह ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था। गांव के समीप जीटी रोड पर फुटओवर ब्रिज नहीं है। इस कारण वह पैदल ही जीटी रोड पार कर रहा था। इस दौरान एक वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। केहर सिंह घर में कमाने वाला इकलौता था। जिसके चार बच्चे हैं। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Karnal News: जीटी रोड पार कर रहे व्यक्ति को कार ने कुचला