in

Karnal News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 5010 खिलाड़ी चयनित Latest Haryana News

Karnal News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 5010 खिलाड़ी चयनित Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। खंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लड़कों ने अंडर 14, 17 व 19 में प्रतिभाग किया। तीन दिन तक जिले के सभी छह खंडों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में 32 खेलों में करीब आठ हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इनमें से 5010 लड़कों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में 28 से 30 जुलाई तक विभिन्न खेलों के मुकाबले असंध, घरौंडा, इंद्री, करनाल, नीलोखेड़ी, निसिंग में आयोजित हुए। कर्ण स्टेडियम में आयोजित करनाल खंड की प्रतियोगिताओं में कबड्डी व खो-खो के अधिकतर मुकाबलों में विजेता स्कूल की टीमें प्रथम रहीं। वहीं 100 मीटर हर्डल रेस में अंडर 17 में रोहन, अंडर 14 में गौरव व अंडर 19 की 400 मीटर हर्डल रेस में सावन प्रथम रहे।

वहीं जेवलिन थ्रो के अंडर 19 आयु वर्ग मुकाबले में दक्ष गुर्जर व नकुल सैनी अव्वल रहे। भारोत्तोलन के अंडर 17 आयु वर्ग मुकाबलों में 19 किलो भार वर्ग में जतिन, 55 केजी में हिमांशु, 61 केजी में युद्धवीर शर्मा, 73 केजी में हरजोत, 81 केजी भार वर्ग में अंश, 89 किलो भार वर्ग में ओम प्रथम रहे। कुश्ती में एसडी मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पहलवानों ने दबदबा बनाए रखा। वॉलीबॉल में प्रताप पब्लिक स्कूल कुंजपुरा की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी (लड़के)

खंड खिलाड़ी

असंध 823

घरौंडा 846

इंद्री 812

करनाल 865

नीलोखेड़ी 828

निसिंग 836

कुल 5010

आज से होंगे लड़कियों के खंड स्तरीय मुकाबले

स्कूल गेम फेडरेशन की ओर से आयोजित स्कूली खेल के खंड स्तरीय मुकाबले 1 व 2 अगस्त को जिले के सभी छह खंडों में आयोजित होंगे। इनमें सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की खिलाड़ी तीन आयु वर्ग 14, 17 व 19 में प्रतिभाग करेंगी। करनाल खंड के ज्यादातर मुकाबले कर्ण स्टेडियम में होंगे। खंड स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन उसी तरह से किया जाएगा, जिस तरह की व्यवस्था लड़कों की प्रतियोगिता के दौरान हुई।

[ad_2]
Karnal News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 5010 खिलाड़ी चयनित

Karnal News: विधानसभा अध्यक्ष ने सुनीं समस्याएं Latest Haryana News

Karnal News: विधानसभा अध्यक्ष ने सुनीं समस्याएं Latest Haryana News

Sonipat News: सोनीपत और पंचकूला में 14-15 अगस्त को एचएसवीपी कर्मचारी करेंगे हड़ताल Latest Sonipat News

Sonipat News: सोनीपत और पंचकूला में 14-15 अगस्त को एचएसवीपी कर्मचारी करेंगे हड़ताल Latest Sonipat News