in

Karnal News: जमीन के सौदे को लेकर युवक के साथ की मारपीट Latest Haryana News

[ad_1]

निसिंग। खंड के गांव कतलाहेडी में जमीन बेचने एवं खरीदार के बीच सौदा न होने पर दो लाख 50 हजार का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

Trending Videos

शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार निवासी गांव कतलाहेडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जमीन असंध रोड पर गांव कतलाहेडी में स्थित है। उसकी जमीन को खरीदने के लिए करीब दो-तीन महीने पूर्व सुभाष रोड निवासी गांव गंगाटेहडी के साथ 6-7 व्यक्ति सुरेंद्र के घर उसकी जमीन देखने आए थे। उन्होंने बोला कि यदि तुझे मुस्तरखा खाता में से अपने हिस्से की पौने तीन एकड़ जमीन बेचनी है, तो हम प्रति एकड़ तेरी जमीन को 80 लाख रुपये के हिसाब से खरीदने को तैयार हैं। सुरेंद्र अपनी पौने तीन एकड़ जमीन 80 लाख रुपये के हिसाब से बेचने के लिए तैयार हो गया।

गंगाटेहडी निवासी सुभाष उसे तीन दिनों बाद इकरारनामा करवाने की कहकर अपने गांव चला गया। तीन दिन बीत जाने पर सुभाष ने सुरेंद्र को संदेश भेज कर करनाल तहसील में आ इकरारनामा लिखवाने को कहा। करनाल जिला तहसील में पहुंचने पर जमीन का तय सौदा सुभाष द्वारा कही इस बात पर नहीं हुआ कि तुम्हारे खेत से होकर तुम्हारे बुजुर्गों के खेत में जो पक्की ईंट व पत्थरों से बना रास्ता है,उसे आज ही उठाना होगा। इस बात को लेकर उसने जमीन का इकरारनामा नहीं करवाया। उसने जमीन खरीदारों से कहा कि जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद वह स्वयं पक्की ईंट व पत्थरों से बने हुए रास्ते को उठवा देगा। इस बात के लिए सुभाष सुरेंद्र को गालियां देने लगा।

जमीन मालिक सुरेंद्र ने बताया कि उसने जमीन खरीदार से कोई भी इकरारनामे की राशि नहीं ली। करनाल से दोनों पार्टियां अपने-अपने घर आ गए। करीब तीन दिन बीत जाने पर गंगाटेहडी निवासी सुभाष कतलाहेडी सुरेंद्र के घर अपने साथ कई लोगों को लेकर पहुंचा। सुरेंद्र के घर आकर सुभाष ने झूठ बोलते हुए कहा कि जो हमने दो लाख 50 हजार रुपये दिए थे, उसे वापस दे। सुरेंद्र ने बताया कि उसे कोई नकद राशि इकरारनामे की नहीं दी गई। इस बात को लेकर उसके साथ सुभाष एवं उसके सहयोगियों ने सुरेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसे गहरी चोटें पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]
Karnal News: जमीन के सौदे को लेकर युवक के साथ की मारपीट

Karnal News: सेरेमनी में आज एमबीबीएस के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे निदेशक Latest Haryana News

Karnal News: आरएसएस ने किया शस्त्र पूजन और पथ संचलन Latest Haryana News