[ad_1]
अंबाला। छावनी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए नगर परिषद ने विकास कार्यों का खाका तैयार किया है। करीब 172.57 करोड़ रुपये की लागत से 9 बड़ी परियोजना पर काम शुरू होने जा रहा है। इनमें ई-लाइब्रेरी से लेकर मॉडर्न डेयरी फार्म और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं।
सुभाष पार्क में 2.18 करोड़ से बनेगी हाईटेक ई-लाइब्रेरी
नगर परिषद ने सुभाष पार्क में ई-लाइब्रेरी के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। दिव्य नगर योजना के तहत 2.18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस लाइब्रेरी के लिए प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। लाइब्रेरी के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। खेल प्रेमियों के लिए सुभाष पार्क में ही स्कवैश कोर्ट का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिसका कॉन्सेप्ट डिजाइन तैयार किया जा रहा है।
उगाड़ा-बाड़ा में 27.93 करोड़ से बनेगा खेल स्टेडियम
उगाड़ा-बाड़ा में 27.93 करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की डीपीआर विभाग के पास विचाराधीन है। इस खेल स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इससे पहले यहां बेसहारा गोवंश को सहारा देने के लिए गोशाला के निर्माण की प्रस्तावित योजना तैयार की गई थी जो सिरे नहीं चढ़ पाई।
82.63 करोड़ से बनेगा कंपोजिट इंटीग्रेटेड डेयरी कॉम्प्लेक्स
शहर की सबसे बड़ी समस्या डेयरी शिफ्टिंग को सुलझाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 82.63 करोड़ रुपये की लागत से एक कंपोजिट इंटीग्रेटेड डेयरी कॉम्प्लेक्स (मॉडर्न डेयरी फार्म) विकसित किया जाएगा। इसमें पशु चिकित्सा अस्पताल और आधुनिक बुनियादी ढांचा होगा। इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रस्ताव पहले 9 अप्रैल 2025 को भेजा गया था, इस पर कुछ आपत्ति लगी और फिर प्रस्ताव में सुधार करके दोबारा 15 अक्तूबर को परियोजना से संबंधित दस्तावेज निकाय मुख्यालय भेजे गए हैं।
29.76 करोड़ से ग्रामीण क्षेत्रों में डलेगी सीवर पाइप
नगर परिषद ने छावनी के शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीवर पाइप डालने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत लगभग 29.76 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस योजना में नन्हेड़ा ग्राम सहित मिलाप नगर, रंगिया मंडी, आनंद विहार सहित अन्य नजदीकी क्षेत्रों को शामिल किया गया है और इसकी फाइल अभी प्रशासनिक अनुमति के लिए भेजी गई है।
अन्य परियोजनाएं
नगर परिषद की नई इमारत से जुड़ी परियोजना का प्रस्ताव को लेकर सलाहकार की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा रामकिशन कॉलोनी के पार्क को मॉर्डन पार्क में तब्दील किया जाएगा, वहीं 6.0285 करोड़ की लागत से फ्रेट कॉरिडोर से डीआरएम कार्यालय तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इस वर्ष 9 बड़ी परियोजनाओं को शुरु किया जाएगा ताकि छावनी के लोगों को गंदगी से निजात मिल सके, वहीं बच्चों सहित बुजुर्गों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा। इसके अलावा खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया जारी रहेगी।
देवेंद्र नरवाल, कार्यकारी अधिकारी, नप सदर, अंबाला।
छावनी के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में खेलते बच्चे। संवाद– फोटो : शिकोहाबाद पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किये गए कांग्रेस कार्यकर्ता। स्रोत संवाद
[ad_2]
Karnal News: छावनी में 172.57 करोड़ रुपये की लागत से 9 परियोजनाएं होंगी शुरू


