[ad_1]
– नगर निगम की ओर से रविवार को वाल्मीकि चौक पर आयोजित किया गया राहगीरी कार्यक्रम
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। नगर निगम की ओर से वाल्मीकि चौक पर राहगीरी का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष विभाग की ओर से योग शिविर लगाया गया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल और योग प्रशिक्षक अमित पुंज के नेतृत्व में साधकों ने योगासन किए।
छह साल की दिव्या ने कठिन योगासनों की प्रस्तुति दी। रुचिका आर्य की टीम तथा स्कूली बच्चों ने कठिन योगासनों की प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ लोगों ने अन्य खेल गतिविधियों का भी लाभ उठाया। एडीसी व सहायक आयुक्त ने टेबिल टेनिस खेला। छात्राओं ने हरियावणी नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के जरिये लोगों को पांच अक्तूबर को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। साथ ही कचरे के सही निपटान की भी सीख दी गई। स्वच्छ भारत मिशन के साथ मतदान भारत मिशन को जोड़ दिया है।
राहगीरी के मौके पर निगमायुक्त नीरज कादियान ने कहा कि मतदाता व सभी सफाई कर्मी मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस तरह के कार्यक्रम शहर के प्रत्येक जोन में चलाए जाएंगे। इनसे शहरवासी भी मतदान करने के प्रति जागरूक होंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा भारत लोकतंत्रात्मक गणराज्य है, जहां जनता का शासन चलता है। जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक ऐसे व्यक्ति को चुनती है, जो देश का विकास करवाने के योग्य हो और देश की बागडोर को कुशलतापूर्वक संभाल सके। मत की अहमियत को समझना चाहिए।
निगमायुक्त ने राहगीरी में प्लास्टिक को लेकर भी नागरिकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से आई हेट पोलीथिन स्लोगन लिखे थैले नागरिकों को वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि घरों से ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करने के लिए निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम व सुगम स्वच्छता एजेंसी की आईईसी टीम मिलकर वार्ड दर वार्ड नागरिकों को जागरूक कर रही हैं। राहगीरी में अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका, सहायक आयुक्त प्रशिक्षणाधीन योगेश सैनी, जीएम (रोडवेज) कुलदीप सिंह, सीटीएम शुभम, अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार तथा नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम मौजूद रही।
[ad_2]
Karnal News: छात्राओं ने हरियावणी नृत्य से मचाया धमाल, योगासन से किया हैरान