[ad_1]
करनाल। दि करनाल सहकारी चीनी मिल के गन्ना पेराई सत्र 2025-26 को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मिल की प्रबंध निदेशक अदिति शर्मा के साथ बैठक की। भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि खेतों में गन्ने की फसल तैयार है, यदि मिल के संचालन में देरी होती है तो गन्ने को बेचकर गेहूं की बुवाई करने में भी देरी हो जाएगी। इससे पैदावार प्रभावित होगी। किसानों को नुकसान होगा। इसलिए 18 नवंबर से मिल को अवश्य शुरू कर दिया जाए। भाकियू प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, प्रभारी महताब कादियान, चेयरमैन साहब सिंह बाजवा, जिला सचिव संजीव नसीरपुर, राजकुमार नौतना मौजूद रहे। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: चीनी मिल को 18 से चलाने की मांग

