[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sat, 17 Aug 2024 06:22 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। जिला पुलिस की दो अलग-अलग थाना टीमों ने तीन कैंटरों से 74 पशुओं को मुक्त कराया। वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले मामले में मंगलौरा चौकी टीम ने नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरे दो कैंटरों को पकड़ा। एक कैंटर से 30 और दूसरे में 34 पशुओं को लोड़कर रखा था। पुलिस ने शाहरुख व ईरफान निवासी गंगोह, जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इन पशुओं को पंजाब में पशुओं की मंडी से लेकर आए थे।
इनमें से एक कैंटर हापूड़ जाने वाला था और दूसरा कैंटर गंगोह जाने वाला था। वही एक अन्य मामले में थाना रामनगर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मिकी चौक कैथल रोड करनाल पर नाकाबंदी करके पशुओं से भरे एक कैंटर को काबू किया। जिसमें 10 पशुओं को भरा हुआ था। पुलिस ने शमशेर सिंह निवासी रेवर, जींद व हारून निवासी आर्यपूरी, शामली को गिरफ्तार किया।
[ad_2]
Karnal News: चार आरोपी पकड़े, 74 पशु कराए मुक्त