[ad_1]
करनाल। सालवन गांव के एक मकान से 11 तोले सोना और एक लाख रुपये नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने पति पर चोरी का शक जताया है ऐसे में आरोपी के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सालवन गांव के सुनील कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई शिव कुमार शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घर से 11 तोले सोना और एक लाख रुपये नकद लेकर भाग गया है। आरोप है कि शिव कुमार ने वारदात से पहले अपनी पत्नी मीनू देवी को नींद की गोलियां खिला दीं। इसके बाद उसने चोरी की वारदात की। चोरी किए गए गहनों में पांच तोले सोना शिव कुमार की पत्नी मीनू देवी का और छह तोला सोना उनकी पत्नी कविता का था। जब उनकी सुबह नींद खुली तो देखा कि मीनू देवी बेहोश पड़ी थी और घर से गहने व पैसे गायब थे। मीनू देवी को शक था कि उसके पति शिव कुमार के बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में एक युवती से अवैध संबंध है। वह सारा सोना और नकदी लेकर उसी के पास गया है। पति के दोनों मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। सालवन पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: घर से 11 तोले सोना और नकदी गायब, पत्नी ने पति पर जताया शक


