{“_id”:”67881f4c8dbc225b9a07f962″,”slug”:”cash-and-jewelery-stolen-from-house-two-accused-caught-karnal-news-c-18-knl1008-560783-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: घर से नकदी और जेवरात चोरी, दो आरोपी पकड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
करनाल। संजय नगर डेरा बरसत स्थित एक घर में दो लोग घुस गए। जिन्होंने डेढ़ लाख रुपये की नकदी व एक लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए। मकान मालिक ने दोनों को पकड़ लिया और 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हालांकि बाकी रकम नहीं मिली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। संजय नगर डेरा बरसत निवासी रोहित ने बताया कि वह फेरी लगाने का काम करता है। 14 जनवरी की रात करीब दो बजे वह और उसके परिवार के सदस्य सोए थे। उसी दौरान चोर उसके घर में घुस गए। इस दौरान उसकी आंख खुल गई। उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जिन्होंने अपना नाम बंटी व लाडी निवासी संजय नगर बताया। संवाद
Trending Videos
#
[ad_2]
Karnal News: घर से नकदी और जेवरात चोरी, दो आरोपी पकड़े