{“_id”:”67993d858f397bac680e5e26″,”slug”:”attack-after-entering-the-house-one-injured-due-to-knife-attack-karnal-news-c-18-knl1008-569219-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: घर में घुसकर हमला, चाकू लगने से एक जख्मी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। मंगल कॉलोनी में 20 युवकों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया। जिसमें एक युवक चाकू लगने से घायल हो गया। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में मंगल कॉलोनी निवासी मंयक सैनी ने बताया कि वह घर पर अपने दोस्त प्रांजल के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी आंसू, वंश व अंश सहित 20 युवक उसके घर में घुस गए और हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके दोस्त पर चाकू से वार किया। उसके दादा, दादी को भी चोटें मारीं। बाइक व साइकिल भी तोड़ दी। हमले का कारण पुराना झगड़ा बताया जा रहा है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: घर में घुसकर हमला, चाकू लगने से एक जख्मी