in

Karnal News: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर ठगे 1.86 लाख Latest Haryana News

Karnal News: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर ठगे 1.86 लाख Latest Haryana News

[ad_1]

– टेलीग्राम एप पर भेजा संदेश, पहले दिया छोटी रकम का मुनाफा, इसके बाद हड़प गए रकम

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक महिला से 1.86 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगाें ने पहले महिला को टेलीग्राम एप पर एक लिंक भेजा। उसमें घर बैठे पैसे कमाने का सपना दिखाया। महिला ने पहले छोटी रकम लगाई तो ठगों ने मुनाफे समेत रकम लौटा दी। महिला को जब भरोसा हुआ तो उन्होंने ठगों को 12 बार में 1.86 लाख रुपये की रकम भेज दी। इसके बाद ठगों ने इस रकम को हड़प लिया। महिला ने पैसे मांगे तो आरोपी महिला को ओर पैसे जमा करवाने की बात कहते रहे। तब महिला को शक हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत साइबर हैल्पलाइन के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना साइबर अपराध पुलिस को दिव्या निवासी अल्फा सिटी ने बताया कि कुछ समय पहले उसके टेलीग्राम पर एक संदेश आया। जिसमें घर बैठे पैसा कमाने के लिए एक लिंक भेजा गया। बताया गया कि कुछ रकम भेजकर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। उसने 100 रुपये भेजे तो उनको वापस 234 रुपये भेज दिए गए। फिर उन्होंने पांच ट्रांजेक्शन में 1798 रुपये लिए और उन्हें वापस पैसे भेजे गए। इसके बाद उन्होंने 12 बार करके उन्हें 1.86 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें कोई पैसा वापस नहीं भेजा। दिव्या ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने ओर पैसों की डिमांड की। उसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हो चुकी है। इसकी दिव्या ने 29 अप्रैल को 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। दिव्या ने पुलिस से गुहार लगाई है कि साइबर ठगो के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसके पैसे उसे वापस दिलाए जाएं।

[ad_2]
Karnal News: घर बैठे रुपये कमाने का लालच देकर ठगे 1.86 लाख

Cyber Crime: साइबर ठगों ने युवती से 3.38 लाख रुपये ठगे, टेलीग्राम पर टॉस्क देकर युवती को ऐसे बनाया शिकार  Latest Haryana News

Cyber Crime: साइबर ठगों ने युवती से 3.38 लाख रुपये ठगे, टेलीग्राम पर टॉस्क देकर युवती को ऐसे बनाया शिकार Latest Haryana News

Rewari News: जंग लगी कार बेचने पर मारुति कंपनी पर 75 हजार का जुर्माना  Latest Haryana News

Rewari News: जंग लगी कार बेचने पर मारुति कंपनी पर 75 हजार का जुर्माना Latest Haryana News