in

Karnal News: घरौंडा, फुरलक में 1.54 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास Latest Haryana News

Karnal News: घरौंडा, फुरलक में 1.54 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

घरौंडा। शुक्रवार को घरौंडा और फुरलक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने 1.54 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। फुरलक रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि नगर पालिका की ओर से एक किमी लंबी सड़क पर 120 वाट वाली 174 लाइट लगवाई जाएंगी। जिससे ये सड़क जगमग हो जाएगी।

शिलान्यास के बाद हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सड़क पर दोनों साइड ब्रैकेट वाले खंभों की संख्या 87 और ऊंचाई 9 मीटर होगी। इस कार्य पर 85 लाख 74 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके बाद उन्होंने दुर्गा कॉलोनी पहुंचकर 36.02 लाख रुपये की लागत से लगाए जाने वाले ट्यूबवेल का भी शिलान्यास किया।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से लगाए जाने वाले इस ट्यूबवेल से दुर्गा कॉलोनी, जैल सिंह कॉलोनी, भट्ठा कॉलोनी, राजीव कालोनी के लोगों की पेयजल आपूर्ति की मांग पूरी हो सकेगी।

नलकूप पर कमरा बनाने, पाइप लाइन बिछाने, गेट व चारदीवारी बनाने आदि का कार्य छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। यहां के बाद विधानसभा अध्यक्ष फुरलक गांव पहुंचे। यहां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 26.3 लाख रुपए की लागत से तीन कमरों और पंचायत की ओर से अंबेडकर भवन में 6 लाख रुपये की लागत से बनवाई जाने वाली लाइब्रेरी का भी शिलान्यास किया।

यहां हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि हलके में अधिकाधिक विकास कार्य हों। दस साल पहले के और आज के घरौंडा में जमीन-आसमान का अंतर है। भविष्य में भी निर्बाध गति से कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसएचजी की महिलाओं के लिए घरौंडा में नए प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास महीने भीतर कर लिया जाएगा। सरकार महिला सशक्तिकरण के प्रति गंभीर है। महिलाएं मजबूत होंगी तो समाज व राष्ट्र भी मजबूत होगा। उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि पहले की सरकारें सत्ता को चौधर मानती थी लेकिन वर्तमान सरकार इसे सेवा मानती है।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, सचिव रवि प्रकाश शर्मा, पार्षद बलविंद्र सिंहमार, जय नारायण, सेवा पुरुषोतम सेठी, एसडीओ रवींद्र सैनी, पार्षद अनिल जावा, पार्षद अमित गुप्ता, पार्षद अनुज गुप्ता, पार्षद पंकज गुलाटी, महामंत्री सुरेंद्र सैनी, सुरेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Karnal News: घरौंडा, फुरलक में 1.54 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

पीयू में प्रदर्शन मामले में हाईकोर्ट की राय: विद्यार्थी हो तो कक्षाओं और लाइब्रेरी में रहो, नियमों को मानें Chandigarh News Updates

पीयू में प्रदर्शन मामले में हाईकोर्ट की राय: विद्यार्थी हो तो कक्षाओं और लाइब्रेरी में रहो, नियमों को मानें Chandigarh News Updates

Karnal News: वेतन नहीं दिया तो 15 से काम छोड़ हड़ताल करेंगे सफाई कर्मचारी Latest Haryana News

Karnal News: वेतन नहीं दिया तो 15 से काम छोड़ हड़ताल करेंगे सफाई कर्मचारी Latest Haryana News