करनाल। गांव गोंदर में चोर ने एक गोदाम का ताला तोड़कर हजारों रुपये के कपड़े, जूते और जिम का सामान चुरा लिया। जब सुबह मालिक ने अंदर का ताला टूटा हुआ देखा तो निसिंग थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए।
गोंदर गांव निवासी ऋषिपाल ने बताया कि वह अपनी दुकान के लिए घर के पास बने गोदाम में कपड़े और जूते का स्टॉक रखता है। रोजाना की तरह उसने रात करीब 8 बजे गोदाम बंद कर ताला लगाया और घर चला गया। सुबह करीब 7 बजे जब वह गोदाम पहुंचा तो बाहर का ताला सही मिला, लेकिन अंदर बने गोदाम का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। जब अंदर जांच की तो पता लगा गोदाम से लगभग 150 पीस बच्चों के गर्म कपड़े, 60 कैपरी, 100 टी-शर्ट, 150 लोअर, 50 जोड़ी स्पोर्ट्स जूते, तीन लोहे की रॉड और करीब 50 किलो वजन का जिम वेट चोरी हो गया है। निसिंग पुलिस थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि ऋषिपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। संवाद