Karnal News: गली ऊंचा कराने पर मारपीट, दोनों पक्षों के सात लोग घायल


संवाद न्यूज एजेंसी

कुंजपुरा। गांव नसीरपुर में गली बनाने को लेकर कुछ लोगों ने सरपंच परिवार पर गंडासी से हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। दूसरे पक्ष ने सरपंच परिवार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों से घायलों को सीएचसी कुंजपुरा में भर्ती कराया गया। जहां सरपंच पक्ष से गंभीर रूप से घायलों को करनाल सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

गांव की सरपंच सुदेश ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सरकारी स्कूल के पास गली का लेवल काफी नीचा है, जिसकी वजह से वहां पानी भरा रहता है। इसके समाधान के लिए गली को उखाड़ कर लेवल को ऊपर उठाया जा रहा था। जिसका गली के साथ लगते एक मकान मालिक ने विरोध करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। सरपंच पक्ष का कहना है कि महिलाओं समेत छह लोगों ने गंडासी और डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें बबीता, कविता, रोहताश और संजीव घायल हो गए। गंडासी के प्रहार से संजीव ने बचने का प्रयास किया तो उसके हाथ की कई उंगलियों में गहरी चोट लग गई। उधर, दूसरे पक्ष ने भी सरपंच पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष से घायलों में सुभाष, विकास एवं जोगिंदर शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद गली का निर्माण कार्य बीच में रुक गया है। गली बना रहे मिस्त्री भी काम छोड़ कर भाग गए।

.


What do you think?

मैं जिंदा हूं: तीन माह से खुद को जिंदा साबित करने में जुटा बुजुर्ग, मरा कोई काट दी किसी और की पेंशन

Hisar: ट्रैक्टर रैली लेकर लघु सचिवालय पहुंचे किसान, पगड़ी संभाल जट्टा संगठन के नेतृत्व में किया प्रदर्शन