{“_id”:”675c9f6dfb2c4e3bfe0389a4″,”slug”:”goods-stolen-from-a-farm-room-karnal-news-c-18-knl1008-538941-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: खेत में बने कमरे से सामान चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मूनक। मूनक थाना क्षेत्र के गांव मोर माजरा से रात के समय एक किसान के खेत में बने कमरे से ताला तोड़ सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सोनू निवासी मोर माजरा ने बताया कि उसके खेत में बने हुए कमरे से ताला तोड़कर एक सबमर्सिबल 10 पावर की मोटर एक स्टार्टर व चार थैली दवाई की चोरी हो गई। जिसकी पूछताछ आसपास के पड़ोसियों से की परंतु कहीं पता नहीं चला। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
[ad_2]
Karnal News: खेत में बने कमरे से सामान चोरी